हिंदी
अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज ने मेरठ में धूमधाम से शादी की। समारोह में हुई हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ओलंपियन अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज
Meerut: मेरठ की इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज जीवनसाथी बन गए। लाल रंग का लहंगा पहने अन्नू अपनी सहेलियों के साथ स्टेज तक पहुंची। यहां साहिल ने आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़ा और उन्हें स्टेज पर ले गए। फिर घुटनों के बल बैठकर अन्नू को फूलों का गुलदस्ता दिया।
अन्नू-साहिल ने राइफल से दो हवाई फायर भी किए, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। वरमाला के तुरंत बाद साहिल ने 10-10 के नोटों की दो गड्डियां अन्नू के ऊपर से उछाल दीं। जयमाला के बाद दोनों ने सात फेरे लिए और विवाह की रस्में पूरी की।
कौन-कौन सी धाराएं लगी?
हवाई फायरिंग को लेकर काफी बवाल भी हुआ। बुधवार दोपहर मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। थाना सरधना में नियमानुसार नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। BNS की धारा 9, 25 और 30 लगाई गई है। राइफल किसी सत्यनारायण के नाम पर रजिस्टर्ड है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Noida: तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोग नीचे दबे; जानें कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
मर्सिडीज से बारात लेकर पहुंचे साहिल
मंगलवार को शाम होते-होते अन्नू का पूरा घर रोशनी से जगमगाने लगा। शाम 6 बजे तक अन्नू पार्लर से तैयार होकर घर पहुंची। रात साढ़े नौ बजे साहिल मर्सिडीज कार से बारात लेकर पहुंचे। उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी। लगभग एक घंटे बाद द्वारचार की रस्म हुई।
मेरठ में हेड कॉन्स्टेबल की जिंदा जलकर मौत, जानें कैसे हुआ इतना खौफनाक हादसा?
द्वारचार के दौरान अन्नू के भाई उपेंद्र चौधरी ने साहिल को सोने की चेन और अंगूठी पहनाई। इसके बाद उन्हें मिठाई का डिब्बा दिया, जिसे साहिल ने अपनी मां को सौंप दिया। इसके बाद जयमाल हुआ, फिर शादी की रस्में शुरू हुई, जो रात 1 बजे तक चलती रही।
गन्ने का भाला बनाकर फेंकना शुरू किया
मेरठ के बहादुरपुर निवासी अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को किसान परिवार में हुआ। शुरू में खेत में ही गन्ने का भाला बनाकर फेंकना शुरू किया। उनके भाई उपेंद्र ने उनकी ताकत को पहचाना और इस खेल में जाने के लिए प्रेरित किया। गांव के माहौल के कारण उनका खेल में जाना कुछ लोगों को खटकता भी था। उनके पिता अमरपाल सिंह ने उन्हें खेलने की इजाजत नहीं थी। चोरी छिपे प्रयास किया और बाद में अपने पिता को भी मनाया।