हिंदी
मऊ जिले के सूरजपुर गांव में बहुभोज के दौरान तंदूर रोटी बनाने वाले एक बावर्ची का रोटी पर थूकते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही आयोजन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपी रसोइया (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Mau: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक बहुभोज कार्यक्रम के दौरान तंदूर रोटी बनाने वाले एक बावर्ची का कथित तौर पर रोटी पर थूकते हुए बनाया गया वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर मामला जांच के लिए दर्ज कर लिया है। घटना दोहरिघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव की है।
पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खाने-पीने की चीजों में थूक मिलाने जैसे मामलों की चर्चाएं समय-समय पर सामने आती रही थीं, हालांकि हाल के दिनों में ऐसे मामले थमे हुए थे। इस बीच मऊ जिले का यह नया मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति तंदूर पर रखी रोटी को सेंकने से पहले उसके ऊपर थूकता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह वीडियो बहुभोज के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया।
Viral News: शिक्षक और रसोइया की शर्मनाक हरकत, वायरल वीडियो के बाद स्कूल में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर गांव में पूर्व प्रधान के घर पर बहुभोज का आयोजन चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और अतिथि शामिल हुए थे। भोजन की तैयारी के लिए कई रसोइयों को बुलाया गया था। तंदूर रोटी बनाने की जिम्मेदारी मधुबन थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव निवासी अहमद नामक व्यक्ति को दी गई थी।
कार्यक्रम के दौरान अहमद रोटियों को तंदूर में सेंक रहा था। इसी बीच कुछ लोगों को उसके व्यवहार पर शक हुआ और जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि वह रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा है। यह देख वहां मौजूद व्यक्ति ने तुरंत उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, बहुभोज में मौजूद लोगों के बीच आक्रोश फैल गया। आयोजन स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत खाना बनवाने की प्रक्रिया रुकवाई और पुलिस को बुलाया।
सूचना मिलते ही दोहरिघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने मौके से रसोई की व्यवस्था भी जांची और पूछताछ के लिए आरोपी को थाने ले गई।
एसएसपी अनुप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और वीडियो की सत्यता, समय एवं स्थान की पुष्टि भी की जा रही है।
Viral News: कांवड़ यात्रा से पहले होटल में घिनौना खेल, थूक लगाकर रोटी सेंकता दिखा कर्मचारी
उन्होंने यह भी कहा कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या यह कृत्य बार-बार किया गया था और क्या भोजन पहले से परोसा जा चुका था। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे वजह क्या थी, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच होगी कि क्या उसकी मानसिक स्थिति ठीक है या जानबूझकर ऐसा किया गया।