

स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाले 2 तस्कर को रविवार को जमुना पुल के किनारे ध्रुव घाट चौराहा थाना क्षेत्र सदर मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है।
2 तस्कर गिरफ्तार
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाले 2 तस्कर को रविवार को जमुना पुल के किनारे ध्रुव घाट चौराहा थाना क्षेत्र सदर मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 470 ग्राम स्मैक व्हाइट, मटमैला पाउडर फार्म में, मोबाइल फोन और नकद बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शिवा पुत्र दीवान सिंह निवासी हाल पता म0न0-12 पुष्प विहार फेस-2 एटीवी थाना हाईवे मथुरा एवं मूल निवासी माल गॉव थाना मर्गोरा जिला मथुरा।
2-देवेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी सेन्ट पॉल कालोनी फेस-1 एटीवी थाना हाईवे जिला मथुरा। मूल निवासी ग्राम धाना तेजा थाना रिफाईनरी जिला मथुरा।
बॉल उठाने गया मासूम बच्चा….ट्रांसफॉर्मर से जा चिपका, अस्पताल में हुई मौत, लापरवाही पर भड़के लोग
2 व्यक्ति नीली पल्सर मोटर साईकिल से...
जानकारी के मुताबिक ,यूपी एस०टी०एफ० को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी, इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की कई इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था,ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। टीम जनपद मथुरा में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना मिली कि 2 व्यक्ति नीली पल्सर मोटर साईकिल से ध्रुव घाट चौराहे पर खड़े है, इन सबक के पास मादक पदार्थ हो सकता है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मथुरा
2 व्यक्तियों को गिरफ्तार
मथुरा को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंच कर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ पर बताया कि वे लोग संगठित गिरोह बनाकर विगत दो वर्ष से नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहे है। जनपद-कासगंज से मोटर साईकिल से स्मैक लाकर मथुरा में सप्लाई करते हैं। स्मैक किस्टल के रूप में कभी-कभी पाउडर के रूप में लाकर एक-एक ग्राम की पूड़ियाँ बनाकर 1400 रूपये प्रति पुड़िया के हिसाब से बचेते है।