बॉल उठाने गया मासूम बच्चा….ट्रांसफॉर्मर से जा चिपका, अस्पताल में हुई मौत, लापरवाही पर भड़के लोग

लखनऊ की शंकरपुरी कॉलोनी में खुले ट्रांसफॉर्मर से चिपकने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वह बॉल उठाने गया था। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष जताया और कार्रवाई की मांग की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 July 2025, 3:58 PM IST
google-preferred
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फूल बाग क्षेत्र स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि पार्क में खेल रहा एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा बिजली के खुले ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद फहद के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा मामला 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार की दोपहर कॉलोनी के बच्चे रोज की तरह पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान बॉल ट्रांसफॉर्मर के पास चली गई। फहद बॉल उठाने के लिए जैसे ही ट्रांसफॉर्मर के करीब पहुंचा, वह अचानक तेज झटके के साथ उसमें चिपक गया। ट्रांसफॉर्मर का गेट खुला हुआ था, जिससे वह आसानी से संपर्क में आ गया और करंट की चपेट में आ गया।
परिवार में कोहराम 
खेलते बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बच्चे को ट्रांसफॉर्मर से अलग किया। इसके बाद उसके चाचा उसे गोद में लेकर पास के हॉस्पिटल की ओर दौड़े। एक ऑटो से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने फहद को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों में भी गहरा आक्रोश फैल गया।
कई बार की खुले ट्रांसफॉर्मर की शिकायत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह ट्रांसफॉर्मर काफी समय से पार्क में जमीन पर असुरक्षित रूप से रखा हुआ है। उसका गेट लंबे समय से टूटा हुआ था। कई बार बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अफसरों की इस घोर लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली।
कॉलोनी में भारी तनाव 
हादसे के बाद कॉलोनी में भारी तनाव का माहौल बन गया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय विधायक रविदास मल्होत्रा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों की मांग 
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे से सबक लेते हुए अब प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए। ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली उपकरणों की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
बिजली विभाग की निष्क्रियता पर उठे सवाल
मासूम की जान जाने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मोहम्मद फहद का परिवार सदमे में है और कॉलोनीवासी अब भी इस दर्दनाक हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं। प्रशासन और बिजली विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 July 2025, 3:58 PM IST