बॉल उठाने गया मासूम बच्चा….ट्रांसफॉर्मर से जा चिपका, अस्पताल में हुई मौत, लापरवाही पर भड़के लोग
लखनऊ की शंकरपुरी कॉलोनी में खुले ट्रांसफॉर्मर से चिपकने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वह बॉल उठाने गया था। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष जताया और कार्रवाई की मांग की।