हिंदी
मैनपुरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए। इंडिगो विमानों की समस्या, कफ सिरप घोटाले, राहुल गांधी को पुतिन कार्यक्रम से दूर रखने, संविधान पर कथित हमले और आरएसएस की भूमिका जैसे मुद्दों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव रविवार की सुबह मैनपुरी दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। SIR के चलते मैनपुरी सदर विधानसभा पहुंचे रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि देश में एक ही व्यक्ति सारी संपत्ति पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है। इंडिगो के कई विमानों के निरस्त होने पर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया, “यह पूरी योजना इंडिगो को खत्म कर एक खास कंपनी को आगे बढ़ाने की है।”
वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कफ सिरप वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि कफ सिरप घोटाला बेहद गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाया, “एक पूर्वांचल का माफिया, यूपी का एक बड़ा अधिकारी और मुख्यमंत्री से जुड़े लोग इसमें शामिल हैं। यह 100-200 करोड़ नहीं, हजारों करोड़ का मामला है। अगर जांच ठीक से हो गई तो यूपी में सत्ता परिवर्तन भी हो सकता है।” उन्होंने कहा कि शराबबंदी वाले बिहार में कफ सिरप शराब का विकल्प बन गया, जिससे यह विशाल काला धंधा पनपा।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कार्यक्रम में राहुल गांधी को न बुलाए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “छोटे मन के लोग ऐसा ही करते हैं। नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक सभी विपक्षी नेताओं को बुलाया जाता था, मनमोहन सिंह के समय में भी ऐसा किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी को पसंद नहीं करते।”
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कर्मचारियों को दिया निर्देश
सोनिया गांधी के हालिया बयान का समर्थन करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि यह लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता ही नहीं मानते हैं और खुलेआम अब उत्तर प्रदेश में इनको धक्का दे दिया है। उन्होंने कहा, “आरएसएस ने तो दशकों तक राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं माना, वह तो उनकी मदर इंस्टिट्यूट है। संविधान में बदलाव की योजना लोकसभा चुनाव के दौरान 400 के पार के दावे के पीछे छिपी थी।”
लखनऊ में आरएसएस के लोगों के साथ SIR के मंथन के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा, जहां अधिकारी निष्पक्ष हो, वहां न आरएसएस और न ही बीजेपी कोई दखल दे सकती है। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।
अखिलेश यादव ने कफ सीरप कांड में योगी सरकार को घेरा: कहा- अब घर तोड़ने वाला वाहन कहां गायब हो गया?
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले मोदी कहते थे कि "जब प्रधानमंत्री सत्ता में नहीं थे तब यह कहते थे जब रुपया नीचे गिरता है तो प्रधानमंत्री का सम्मान गिरता है, प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है। अब जब रुपया गिर रहा है तो वित्र मंत्री कह रही हैं कि रुपया नहीं गिर रहा है डॉलर बढ़ रहा है। दुनिया भर के अर्थशास्त्री हंस रहे हैं और हमारे लोग कितनी बेशर्मी से जवाब देते हैं कि कोई मुकाबला ही नहीं।"
वहीं रामगोपाल यादव ने सरकार द्वारा संविधान पर छेड़छाड़ के आरोपों पर कहा,“जो संविधान के खिलाफ जाएगा, वह खुद इतिहास से मिट जाएगा।”