अखिलेश यादव ने कफ सीरप कांड में योगी सरकार को घेरा: कहा- अब घर तोड़ने वाला वाहन कहां गायब हो गया?

अखिलेश यादव ने कहा, “अब तक सरकार हर मामले में घर तोड़कर ही न्याय देती रही। फिर कफ सीरप कांड में घर तोड़ने वाला वाहन कहां गायब हो गया? क्या इसलिए कि इसमें सत्ता संरक्षित माफिया और पुलिस-प्रशासन के लोग शामिल हैं?”

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 December 2025, 5:37 AM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कफ सीरप घोटाले को लेकर यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और सरकार की नीति पूरी तरह से फेल है। अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में पूछा, “कफसीरप माफिया शुभम जायसवाल और उसके साथियों के घर कब टूटेंगे? क्या घर तोड़ने वाले वाहन की चाबी खो गई है या ड्राइवर भाग गया?”

अखिलेश यादव का बड़ा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा, “अब तक सरकार हर मामले में घर तोड़कर ही न्याय देती रही। फिर कफ सीरप कांड में घर तोड़ने वाला वाहन कहां गायब हो गया? क्या इसलिए कि इसमें सत्ता संरक्षित माफिया और पुलिस-प्रशासन के लोग शामिल हैं?”

जिम्मेदारी से बचने का खेल: शव फेंकते पकड़े गए दरोगा और कॉन्स्टेबल, मेरठ एसएसपी ने किया सस्पेंड

बड़े अफसर इस सीरप कांड में शामिल!

उन्होंने दावा किया कि कफ सीरप कांड में एसटीएफ के कुछ लोग भी संलिप्त हैं, जिसके कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे नेटवर्क को दबाने में जौनपुर के कुछ प्रभावशाली लोग आगे हैं और यह भी जांच होनी चाहिए कि उन्हें महत्वपूर्ण पोस्टिंग कौन दिलाता रहा।

मुठभेड़ नीति को बताया फर्जी

सपा सुप्रीमो ने कहा कि एक तरफ सरकार छोटे मामलों में फर्जी मुठभेड़ दिखाकर निर्दोष लोगों को मार देती है, वहीं दूसरी तरफ कफ सीरप जैसे बड़े भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जौनपुर में एक यादव युवक को मामूली आरोप में गोली मारकर एनकाउंटर कर दिया गया, अमेठी में भी ऐसा ही हुआ। ये सब फेक परसेप्शन क्रिएट करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि कफ सीरप मामले में असली अपराधियों, माफियाओं और उनके राजनीतिक संरक्षण को बचाने की कोशिश हो रही है, जबकि जनता को दिखाने के लिए सिर्फ छोटे-छोटे मोहरे पकड़े जा रहे हैं।

एक रात में जनता की सेवा, भगवान की पूजा और वर-वधु को आर्शीवाद, फिर थाना प्रभारी ने खुद को मारी गोली

अखिलेश यादव ने लगाई भाजपा की क्लास

अखिलेश यादव ने कफ सीरप माफिया शुभम जायसवाल के हालिया वीडियो पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जब शुभम का वीडियो एक चैनल पर चल रहा है, तो इसका मतलब है कि सरकार को पता है कि वह कहां है। अगर वह सफाई देना चाहता है तो भारत आकर दे। टीवी पर बयान देने से सच नहीं बदल जाएगा।” उन्होंने पूछा कि यदि सरकार को वास्तव में कार्रवाई करनी है तो शुभम के ठिकानों, संपत्तियों और नेटवर्क पर कब होगा?

“करोड़ों की काली कमाई का नेटवर्क”

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कफ सीरप का यह अवैध कारोबार बनारस सहित कई राज्यों में फैला हुआ है और इसमें प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और बीजेपी के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दवा का मामला नहीं, बल्कि “करोड़ों की काली कमाई का नेटवर्क” है।

वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर में बड़ी गाड़ियां बांटी गई

अखिलेश ने यह भी खुलासा किया कि इस काले कारोबार की कमाई से कीमती गाड़ियां खरीदी गई और उन्हें माफियाओं को गिफ्ट किया गया। वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर के शोरूम से महंगी गाड़ियां उठाई गई, लेकिन अब शोरूम वाले यह तक नहीं बता रहे कि किस नाम पर गाड़ियां खरीदी गई। यहां तक कि फॉर्च्यूनर और ऑडी जैसी गाड़ियां भी इस नेटवर्क में शामिल लोगों को दी गई।” अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी और असली दोषियों को बेनकाब करेगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 6 December 2025, 5:37 AM IST