डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वें महापरिनिर्वाण दिवस: संविधान पर हुई चर्चा, सपा विधायक बोले- 2027 में फिर आएंगे अखिलेश यादव

रायबरेली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर काफी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। हाथी पार्क चौराहे से लेकर टांडा गांव तक अनुयायियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और संविधान पर चर्चा करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Raebareli: भारतीय संविधान के शिल्पकार और देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रविवार को रायबरेली में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए हजारों अनुयायियों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की और संविधान पर चर्चा करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

संविधान निर्माता को नमन किया

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के हाथी पार्क चौराहे पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और संविधान निर्माता को नमन किया। इसके बाद सुपरमार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान पर विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

मिठाई लाल भारती ने भाजपा और चुनाव आयोग पर बोला हमला

मिठाई लाल भारती ने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्गों पर चलना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान सरकार संविधान की मूल भावनाओं से भटक रही है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सामाजिक न्याय और समानता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।

भाजपा उत्तर प्रदेश में झूठे प्रचार पर निर्भर है

वहीं, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव में मिली हार के बावजूद भाजपा उत्तर प्रदेश में झूठे प्रचार पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रदेश में सामाजिक न्याय की नई व्यवस्था स्थापित करेगी।

मानवाधिकार संबंधी सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया

इसी क्रम में हरचंदपुर विकासखंड क्षेत्र के टांडा गांव में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आयोजन का नेतृत्व डॉ. अंबेडकर के अनुयायी राजेश यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद अनुयायियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मानवाधिकार संबंधी सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया।

गोरखपुर में नीलगायों का आतंक: अब तक 50 बीघा फसल बर्बाद, किसानों की शिकायतों पर वन विभाग चुप

इस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अनुयायियों में राजाराम पासी, दुर्गेश गौतम, पूर्व प्रधान रामहित, जमुना पासी, राजेश बहेलिया, रोहित गौतम और शारदा पासी सहित कई नागरिक मौजूद रहे। सभी ने संविधान की मर्यादा और बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए सामाजिक समरसता और समान अवसरों की लड़ाई जारी रखने की बात कही। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 1:38 AM IST