हिंदी
मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दंपति के साथ लूट व फायरिंग करने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी देते अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
Mainpuri: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत एलाऊ थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। दंपति के साथ लूटपाट कर गोली मारने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई थाना एलाऊ क्षेत्र के अंतर्गत शिवसिंहपुर चौराहे के पास की गई।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना एलाऊ पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग और गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर अपराधी शिवसिंहपुर चौराहे के पास मौजूद है, जो हाल ही में लूट और फायरिंग की वारदात में शामिल रहा है।
Mainpuri News: यूपी-112 की तत्परता ने एक विवाहिता की जान बचाई, सिर्फ एक कॉल पर मौत का फंदा टूटा
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने संयम और सतर्कता बरतते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाश की पहचान अमित उर्फ सोनू पुत्र बाबूलाल, उम्र लगभग 33 वर्ष, निवासी थाना कोतवाली मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने तत्काल घायल बदमाश को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और नगद रुपये बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी वारदातों को अंजाम देने में करता था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार बदमाश अमित उर्फ सोनू एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में दंपति के साथ लूट की घटना में शामिल था, जिसमें विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अरुण कुमार सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के अन्य साथी कौन-कौन हैं और वह किन वारदातों में शामिल रहा है।