Mainpuri News: मां की तस्वीर लेकर मासूम पहुंचा एसपी ऑफिस! तीन बच्चों के प्रेमी के साथ हुई फरार

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला मैदान का है, जहां महिला की इस करतूत से आस-पास के लोग भी हैरान हैं। वहीं पीड़ित पति अशोक ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा साहब हमारी पत्नी को प्रेमी से वापस दिला दो। पूरे मामले को लेकर एसपी ने पीड़ित पति को न्याय का भरोसा दिया और मामले की जाँच कर प्रेमी पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 December 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां किराए के मकान में रह रहे पीड़ित की पत्नी को प्रेमी लेकर फरार हो गया। फरार हुई महिला तीन बच्चो की मां है, जो अपने साथ एक बच्चे को भी ले गई। हाथो में अपनी मां की तस्वीर लेकर अपनी माँ को ढूँड रहा मासूम पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और मां को ढूंढने की गुहार लगाई।

पीड़ित अशोक कुमार अपनी पत्नी कविता उर्फ़ गुड़िया के साथ रामलीला मैदान मैनपुरी के पास एक किराए के मकान में रह रहा था वहीं से अशोक कुमार के रिश्तेदार के रूप में घर आने जाने वाले बबलू निवासी गांव किचौरा थाना औँछा ने मेरी पत्नी कविता को बहला बहला फुसलाकर कर ले गया।

मैनपुरी में दहेज प्रताड़ना या हत्या? बेटी को जिंदा जलाने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला मैदान का है, जहां महिला की इस करतूत से आस-पास के लोग भी हैरान हैं। वहीं पीड़ित पति अशोक ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा साहब हमारी पत्नी को प्रेमी से वापस दिला दो। पूरे मामले को लेकर एसपी ने पीड़ित पति को न्याय का भरोसा दिया और मामले की जाँच कर प्रेमी पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

पीड़ित अशोक कुमार ने बताया है कि मेरी पत्नी कविता बीती 26 तारीख को घर से मेरे ही रिश्तेदार बबलू के साथ भाग गई है। बबलू हमारे घर रिश्तेदार होने की वजह से अक्सर आया जाया करता था मेरी पत्नी के अवैध संबंध बबलू के साथ हो गए थे। जिसका मैंने विरोध किया तो बबलू का घर पर आना-जाना बंद हो गया लेकिन अक्सर फोन पर बातें किया करते थे।

पीडित पति का कहना है बीते महीने की 26 तारीख को उसकी पत्नी अपने प्रेमी बबलू के साथ भाग गई, जबकि अशोक का यह भी कहना था कि उसने अपनी पत्नी को एक महीने पहले प्रेमी से साथ देख लिया था, उसके बाद दोनों की लडाई भी हुई। अशोक का कहना था कि पत्नी के भागने के बाद उसने कोतवाली थाने में सूचना दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित एलाऊ थाने भी गया लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई आखिरकार पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगा प्रेमी पर कार्रवाई की मांग की।

VIDEO: मैनपुरी में SIR प्रक्रिया को लेकर वोटरों के बीच समाजवादी पार्टी का खास संवाद

अशोक का यह भी कहना था कि उसकी पत्नी घर से गहने और 18000 नकद भी लेकर फरार हो गई। वहीं कोतवाली और थाने में सुनवाई ना होने के बाद अब एसपी ने पीड़ित पति को दिलाया न्याय का भरोसा दिया और मामले की जाँच कर प्रेमी पर होगी कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 4 December 2025, 3:16 PM IST