खाद की किल्लत या अफवाह? डीएम बोले- मैनपुरी में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

मैनपुरी में खाद की किल्लत को लेकर किसानों में रोष है, वहीं जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यूरिया व डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जबरन अन्य वस्तुएं बेचने पर डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 August 2025, 3:28 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में इन दिनों डीएपी और यूरिया खाद को लेकर किसानों के बीच भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। सरकारी समितियों और निजी दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। खाद की किल्लत से परेशान किसान दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कुछ स्थानों पर किसानों की आपस में झड़प भी हो चुकी है।

डिंपल यादव ने उठाई आवाज

खाद संकट को लेकर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी सक्रिय हुई हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र लिखकर किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया और डीएपी के बिना खेती करना मुश्किल हो रहा है और उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।

Mainpuri Crime: मैनपुरी में दबंगों का आतंक, परेशान पीड़ितों ने उठाया ये बड़ा कदम

डीएम अंजनी कुमार सिंह का स्पष्टीकरण

इस मुद्दे पर मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि "जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। किसान भाई भ्रम में न रहें। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेढ़ गुना अधिक यूरिया वितरित किया जा चुका है।"

 

प्रशासन कर रहा लगातार निरीक्षण

डीएम ने जानकारी दी कि वह स्वयं और कृषि विभाग की टीमों द्वारा लगातार खाद की दुकानों और सरकारी समितियों का निरीक्षण किया जा रहा है। कहीं भी खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी की शिकायत नहीं मिली है। किसानों को यूरिया समय से और उचित दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Viral Video: सरकारी गाड़ी में बियर पीते पकड़ा गए SDO, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

कालाबाजारी और जबरन बिक्री पर सख्ती

जिलाधिकारी ने किसानों को सचेत करते हुए कहा, "अगर कोई डीलर खाद के साथ जबरन कीटनाशक या कोई अन्य उत्पाद बेचने की कोशिश करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें। ऐसी हरकत करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने कहा कि कुछ डीलर खाद की बोरी के साथ अन्य वस्तुओं को 'पैकेज' के रूप में जबरन बेचने का प्रयास करते हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है। जिला प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से लेगा और दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त कर सकता है।

Location :