

मैनपुरी में खाद की किल्लत को लेकर किसानों में रोष है, वहीं जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यूरिया व डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जबरन अन्य वस्तुएं बेचने पर डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों की परेशानी पर सख्त डीएम
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में इन दिनों डीएपी और यूरिया खाद को लेकर किसानों के बीच भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। सरकारी समितियों और निजी दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। खाद की किल्लत से परेशान किसान दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कुछ स्थानों पर किसानों की आपस में झड़प भी हो चुकी है।
खाद संकट को लेकर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी सक्रिय हुई हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र लिखकर किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया और डीएपी के बिना खेती करना मुश्किल हो रहा है और उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
Mainpuri Crime: मैनपुरी में दबंगों का आतंक, परेशान पीड़ितों ने उठाया ये बड़ा कदम
इस मुद्दे पर मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि "जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। किसान भाई भ्रम में न रहें। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेढ़ गुना अधिक यूरिया वितरित किया जा चुका है।"
मैनपुरी में खाद की किल्लत पर डीएम का बड़ा बयान: यूरिया-डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों पर ध्यान न दें। जबरन बिक्री पर सख्त कार्रवाई होगी।#MainpuriNews #KhadCrisis #FarmersIssue pic.twitter.com/P4BZRYXECK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 26, 2025
डीएम ने जानकारी दी कि वह स्वयं और कृषि विभाग की टीमों द्वारा लगातार खाद की दुकानों और सरकारी समितियों का निरीक्षण किया जा रहा है। कहीं भी खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी की शिकायत नहीं मिली है। किसानों को यूरिया समय से और उचित दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
Viral Video: सरकारी गाड़ी में बियर पीते पकड़ा गए SDO, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
जिलाधिकारी ने किसानों को सचेत करते हुए कहा, "अगर कोई डीलर खाद के साथ जबरन कीटनाशक या कोई अन्य उत्पाद बेचने की कोशिश करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें। ऐसी हरकत करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि कुछ डीलर खाद की बोरी के साथ अन्य वस्तुओं को 'पैकेज' के रूप में जबरन बेचने का प्रयास करते हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है। जिला प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से लेगा और दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त कर सकता है।