

मैनपुरी में विद्युत विभाग के SDO सुखबीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे सरकारी गाड़ी में बियर पीते दिख रहे हैं। वीडियो ड्राइवर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
विद्युत विभाग के SDO का सरकारी गाड़ी में बियर पीते हुए वीडियो
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, विद्युत विभाग के करहल सब स्टेशन पर तैनात एसडीओ (SDO) सुखबीर सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुखबीर सिंह अपनी सरकारी गाड़ी में बियर पीते हुए किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं। यह वीडियो खुद उनके सरकारी ड्राइवर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
मैनपुरी: विद्युत विभाग के SDO का सरकारी गाड़ी में बियर पीते हुए वीडियो वायरल #Mainpuri #SDOViralVideo #UPNews #BeerInGovtVehicle pic.twitter.com/5KEfEvoZ68
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 26, 2025
वीडियो के वायरल होते ही विद्युत विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सरकारी गाड़ी में बैठकर शराब पीना न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि सेवा नियमों का भी घोर उल्लंघन है। इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Mainpuri Crime: मैनपुरी में दबंगों का आतंक, परेशान पीड़ितों ने उठाया ये बड़ा कदम
वायरल वीडियो को लेकर जिले के डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि "एसडीओ सुखबीर सिंह द्वारा किया गया कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ प्रतीत होता है। वीडियो की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।"
मैनपुरी के SDO का शराब पीते हुए वायरल वीडियो पर डीएम अंजनी कुमार सिंह की प्रतिक्रिया
एसडीओ सुखबीर सिंह का व्यवहार कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल प्रतीत होता है। वीडियो की गहन जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।#Mainpuri #SDOViralVideo… pic.twitter.com/XUo309lZMg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 26, 2025
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया गया जब सुखबीर सिंह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे और रास्ते में उन्होंने अपने किसी जानकार से मुलाकात की। बातचीत के दौरान वे बियर की केन लेकर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे इस तरह के कृत्य को सामान्य मानते हैं।
हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक सुखबीर सिंह या विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि वीडियो किस दिन और स्थान का है। ड्राइवर द्वारा वीडियो बनाए जाने के पीछे की मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं।
UP Crime: मैनपुरी में दबंगों ने की मारपीट…पुलिस रही खामोश, अब पीड़ित ने लगाई ये गुहार
जांच अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो सुखबीर सिंह पर निलंबन या विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि जब जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी ही अनुशासनहीनता करेंगे तो आम कर्मचारी और जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है?