प्रयागराज में ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा में प्लेन; जानिये पूरा अपडेट

प्रयागराज में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर शहर के बीचोंबीच एक तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब के पास हुआ।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 January 2026, 1:08 PM IST
google-preferred

Prayagraj: प्रयागराज में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर शहर के बीचोंबीच एक तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब के पास हुआ। एयरक्राफ्ट के गिरते ही इलाके में तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

हवा में डगमगाने के बाद गिरा एयरक्राफ्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरक्राफ्ट पहले हवा में डगमगाता नजर आया और फिर कुछ ही पलों में नीचे आ गिरा। गिरने से पहले आसमान में लाल रंग का सिग्नल दिखाई दिया और कुछ ही देर बाद पैराशूट खुलते हुए नजर आए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पायलटों ने समय रहते इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाई।

स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए तालाब में उतरकर राहत कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शी पदम सिंह ने बताया कि वे स्कूल कैंपस में मौजूद थे, तभी रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनाई दी। आवाज की दिशा में दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे हुए थे। उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर तालाब में कूदकर तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Muzaffarnagar News: लालच ने बनाया अपराधी, 15 किलो चांदी लेकर हुआ फरार हुआ सेल्समैन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीनों घायल वर्दी में थे

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर के मुताबिक, पास में एक स्कूल है, जहां बच्चे प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे थे। अचानक तेज आवाज और लाल सिग्नल दिखा। दो मिनट बाद पैराशूट खुले और एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया। अब तक जिन तीन लोगों को बाहर निकाला गया है, वे सभी वर्दी में थे, जिससे उनके सैन्य कर्मी होने की पुष्टि होती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एयरक्राफ्ट में कुल कितने लोग सवार थे।

प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। तालाब और आसपास के क्षेत्र को घेरकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। सेना का एक हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंचकर एरियल सर्वे कर रहा है, ताकि स्थिति का सही आकलन किया जा सके।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का प्रयागराज पुलिस कमिश्नर पर बड़ा आरोप, बरपा कहर; जानें कौन हैं IPS जोगिंदर कुमार?

जांच के आदेश

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर इसे तकनीकी खराबी से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। फिलहाल राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन सैन्य कर्मियों की जान बचाई जा सकी।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 21 January 2026, 1:08 PM IST

Advertisement
Advertisement