Mainpuri: कोतवाली क्षेत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा, किसान से प्लांट के नाम पर ठगी का आरोप

मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि प्लांट लगाने का झांसा देकर पीड़ित किसान के खेत के पूरे गाटा नंबर का बैनामा करा लिया गया। इस कथित धोखाधड़ी से पीड़ित किसान को भारी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 January 2026, 6:18 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि प्लांट लगाने का झांसा देकर पीड़ित किसान के खेत के पूरे गाटा नंबर का बैनामा करा लिया गया। इस कथित धोखाधड़ी से पीड़ित किसान को भारी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ी है।

पीड़ित किसान की पहचान

पीड़ित की पहचान चंद्र प्रकाश पुत्र  नाथूराम के रूप में हुई है, जो ग्राम रमैयाहार, थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। पीड़ित का कहना है कि उनका मुख्य सहारा खेती ही है और इस घटना ने उनके जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।

विश्वास में लेकर किया गया कथित फर्जीवाड़ा

पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनसे प्लांट स्थापित करने की बात कहकर संपर्क किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इससे किसान को रोजगार और अतिरिक्त आय मिलेगी। इसी विश्वास के आधार पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए, लेकिन बाद में कागजातों में हेराफेरी कर पूरे खेत का बैनामा अपने नाम करा लिया गया।

Share Market Alert: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार! बजट डे पर ट्रेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जब पीड़ित को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो वह स्तब्ध रह गया। उसने तत्काल कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे वह खुद को ठगा और असहाय महसूस कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री से लगाई न्याय की गुहार

न्याय की उम्मीद में पीड़ित चंद्र प्रकाश उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने मंत्री से निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित को भरोसा दिलाया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

UP Crime News: बिहार और झारखंड में ऐसे पहुंचाते थे शराब, तस्करों के कारनामों ने STF को चौंकाया  

क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग और किसान संगठन प्रशासन की अगली कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पीड़ित को जल्द न्याय मिलेगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 31 January 2026, 6:18 PM IST

Advertisement
Advertisement