Maharajganj: ड्रोन कैमरे की अफवाह पर युवक ने चलाई गोली, 3 बच्चियां जख्मी, गांव में मचा हड़कंप

महराजगंज के सिंदूरिया थाना क्षेत्र में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सिंदूरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा के टोला पुरुषोत्तमपुर में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 September 2025, 10:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  सिंदूरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा के टोला पुरुषोत्तमपुर में  गुरुवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार गांव में ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाह फैली थी। इसी दौरान गांव के ही पत्रकार गौतम सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर भीड़ की तरफ फायर कर दिया। अचानक चली गोली से लोग दहशत में आ गए और गांव में भगदड़ मच गई।

 फायरिंग की इस घटना में तीन बच्चियां घायल

जानकारी के मुताबिक,  फायरिंग की इस घटना में तीन बच्चिया प्रतिमा, सीता और ज्योति घायल हुईं। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो नाबालिग बालिकाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, एक महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव और सनसनी का माहौल है।

 

घटना को अंजाम देकर गांववालों में डर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब गौतम सिंह ने ऐसी हरकत की हो। इससे पहले भी उन्होंने फायरिंग की थी और उस वक्त उनकी पिस्टल पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई थी। इसके बावजूद इस बार भी उन्होंने उसी तरह की घटना को अंजाम देकर गांववालों में डर और गुस्सा दोनों भर दिया है।

 

दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई 

घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और थाना प्रभारी निरीक्षक सिंदूरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj News: त्यौहारों के तैयारी की सख्त समीक्षा, कमिश्नर, DIG संग DM, SP उतरे सड़कों पर

लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग 

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कैसे लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग बार-बार हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

खबर अपडेट  हो रही है...

 

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 September 2025, 10:30 PM IST