

लक्ष्मीपुर CHC के मुख्य गेट पर जलजमाव होने से मरीजो सहित आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा।
जलजमाव होने से मरीजो को अस्पताल आने जाने में समस्या
लक्ष्मीपुर: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से खबर सामने आई है। यहां लक्ष्मीपुर CHC के मुख्य गेट पर जलजमाव होने से मरीजो सहित आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एक तरफ जहाँ संचारी रोग अभियान का महीना चल रहा जिसमे गाँव -गाँव लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ़ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा, वही खुद स्वास्थ्य विभाग ख़ुद अपने परिसर की व्यवस्था नहीं सभाँल पा रहा।
HC के मुख्य गेट पर जल -जमाव
परिसर में कुड़े का ढेर
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर CHC अस्पताल के मुख्य गेट पर हल्की बरसात में ही जलजमाव होने से मरीजो को अस्पताल आने जाने में समस्यायों का सामना करना पड़ रहा। पानी लगने से जहाँ मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ रहा, वहीं स्वच्छता पर भी गलत संदेश जा रहा। जब स्वास्थ्य विभाग के परिसर ही अपनी स्थिति नहीं सुधार पा रहा तो आम लोगों को स्वक्छता का क्या संदेश देगा?
CHC परिसर के मुख्य गेट के अंदर भी कुड़े करकट का जमावड़ा लगा है, जो CHC के स्वच्छता को मुँह चिढ़ा रहा।
मुख्य गेट पर जलजमाव
जागरूकता बैनरो का फटा हाल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, CHC परिसर के अंदर प्रतिदिन सेकड़ो लोगो का आना जाना लगा होता है ऐसे में आम जनमानस में राष्ट्रीय कार्यक्रमो के जागरुकता हेतु बैनर लगाए जाते है ताकि लोग उसे पढ़कर उस पर लिखी जानकारियों से स्वास्थ्य लाभ ले सके। लेकिन इस परिसर में लगे कई बैनर बोर्डो का फटा हाल है। कोई टूटकर नीचे गिरा है, तो फटा हुआ है। जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओ के जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावित कर रहा। फिलहाल इस प्रकार की समस्या को देखते हुए शासन और प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।
अगर हॉस्पिटल में कोई चिल्लाए ‘कोड ब्लैक’, तो क्या करना चाहिए? जानिए इसका खौफनाक मतलब