

मधुशाला के हजारों खाली रैपर कस्बे की शोभा बिगाड़ रहे, इसके साथ ही आसपास रहने वालों लोगों का इससे उठने वाली गंदगी ने जीना- हराम कर रखा है। जिससे लोगों मे भारी आक्रोश है।
गंदगी से ग्रामीणों का भारी आक्रोश
लक्ष्मीपुर: महराजगंज के लक्ष्मीपुर कस्बे के मुख्यमार्ग पर ब्लॉक के बगल में ही मधुशाला के हजारों खाली रैपर कस्बे की शोभा बिगाड़ रहे, इसके साथ ही आसपास रहने वालों लोगों का इस से उठने वाली गंदगी ने जीना- हराम कर रखा है। जिससे लोगों मे भारी आक्रोश है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, संवाददाता अनुसार लक्ष्मीपुर कस्बा जिसकी आबादी लगभग तीन हजार के ऊपर है जो ब्लॉक के बगल मे ही स्थित है। इसके मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास देशी शराब की दुकान है जिससे हजारों खाली रैपर को मुख्य मार्ग के किनारे ही फेंक दिया है। जिससे आसपास रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है। आसपास के रहने वालों लोगों ने बताया कि इससे भयंकर बद्बु उठती है,जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
शिकायत किये लेकिन कोई नही सुना
लोगो ने बताया की इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते। स्थानीय निवासी एक पूर्ण प्रधान सब्बीर अहमद ने बताया कि यही पास मे उनका मकान है इससे इस शराब के रैपर से उठने वाली बद्बु से उनके घर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है कई बार शिकायत किये लेकिन कोई नही सुना।
संचारी रोग अभियान ध्वस्त
संचारी रोग अभियान का ये महिना चल रहा लेकिन कागजो में इसका कोटापूर्ति किया जा रहा, जमीनी हकीकत यही है कि आम लोग अभी भी स्वच्छता की बाँट जोह रहे। आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया की देशी शराब के दुकान के जिम्मेदारों से कई बार शिकायत की गई लेकिन हर बार उसने अनसुना कर दिया, जिससे हम लोग परेशान है। स्कूली बच्चो पर गलत प्रभाव इसी रास्ते दर्जनों गांवों के हजारों बच्चे प्रतिदिन स्कूल कॉलेज जाते है,जिससे उनके सामने पड़े इस शराब के पैकेट के रैपर का गलत दुष्प्रभाव जाता है।इस मामले में BDO मृत्युंजय कुमार ने बताया की दुकानदार को नोटिस जारी की जायेगी। इसको जल्द ही साफ़ सफाई करा दी जायेगी।