महराजगंज: मधुशाला के बंटी- बबली के रैपर बिगाड़ रहे लक्ष्मीपुर कस्बे की शोभा,गंदगी से ग्रामीणों का भारी आक्रोश
मधुशाला के हजारों खाली रैपर कस्बे की शोभा बिगाड़ रहे, इसके साथ ही आसपास रहने वालों लोगों का इससे उठने वाली गंदगी ने जीना- हराम कर रखा है। जिससे लोगों मे भारी आक्रोश है।