

महराजगंज में गुरुवार को सफाईकर्मियों की लापरवाही उजागर होने पर डीपीआरओ ने सख्त रुख अपनाया है। आदेशों की अवहेलना और कार्य में शिथिलता बरतने पर दो सफाई कर्मचारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
सफाईकर्मी निलंबित
महराजगंज: श्रावण मास में शिव भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में शिव मंदिर इटहिया में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए तैनात दो सफाई कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने के मामले को लेकर (जिला पंचायत राज अधिकारी) श्रेया मिश्रा ने सख्त रुख अपनाया है।
आदेशों की अवहेलना और कार्य में शिथिलता बरतने पर दोनों कर्मचारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कड़जा के सफाई कर्मी अम्बिका प्रसाद एवं ग्राम पंचायत चंदा के सफाई कर्मी सुरेन्द्र प्रसाद को शिव मंदिर इटहिया में साफ-सफाई के लिए टोली नायक के रूप में तैनात किया गया था।
लेकिन दोनों कर्मियों द्वारा कार्य में गंभीर लापरवाही, शासनादेश के विपरीत आचरण तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने की शिकायत मिली थी।
डीपीआरओ द्वारा प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध होने पर दोनों कर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता, महंगाई भत्ता, तथा अन्य अनुमन्य प्रतिकर भत्ते देय होंगे। बशर्ते वे यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि वे किसी अन्य सेवायोजन या व्यापार में संलग्न नहीं हैं।
निलंबन अवधि के दौरान दोनों सफाई कर्मियों को सहायक विकास अधिकारी (पं०) सिसवां के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
वहीं इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी (पं०), सिसवां को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डीपीआरओ की इस सख्त कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि श्रावण मास जैसे धार्मिक पर्वों पर सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और अनुशासन को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जिम्मेदारियों में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर तत्काल सख्त कदम उठाए जाएंगे।