Maharajganj News: पुरानी रंजिश में बेकाबू हुआ खूनी संघर्ष…पति-पत्नी लहूलुहान, मचा हड़कंप,

महराजगंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर भी चलाए गए। हमले में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानिए पूरी खबर

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज  जनपद के चौक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 7 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चले और मारपीट इतनी बढ़ गई कि पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए। महिला को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। खून से लथपथ दोनों को गांव वालों ने किसी तरह बचाया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित मोशलिम पुत्र इस्मोहमद, निवासी पड़री कला चौक, का कहना है कि वह सुबह कुछ सामान लेकर घर लौटे। इसी दौरान देखा कि पड़ोसी अपने मकान की छत पर ईंट का काम करा रहा था। पीड़ित ने सुझाव दिया कि सीढ़ी के ऊपर भी दीवार खड़ी कर लो क्योंकि वहां से उनके घर का नल और स्नान करती महिलाएं साफ दिखती हैं। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

जब प्रभारी मंत्री के सामने एक विधायक ने इस विभाग के अधिशासी अभियंता की खोल दी पोल, जानिए पूरा मामला

मौके पर अफरा-तफरी मची

जानकारी के मुताबिक,  मोशलिम का आरोप है कि गांव के ही चार लोगों ने अचानक उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। दोनों को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनका हाथ टूट गया और सिर फट गया। पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसके हाथ से लगातार खून बहता रहा। घटना को देखकर ग्रामीण सन्न रह गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने चौक थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा नंबर 193/25 धारा 115(2), 351(3), 352 BNS में दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव के लोग इस घटना से सहमे हुए हैं और पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

PM Modi के राष्ट्रव्यापी संबोधनों ने कितनी बार बढ़ाई जनता की धड़कन? जानिए उनके अहम फैसलों की पूरी कहानी

 

Location :