Maharajganj Attack: पुरानी रंजिश ने फिर छीनी शांति, घर पर हमला, खुफिया तंत्र फेल
कोल्हुई थानाक्षेत्र के जंगल गुलरिहा में गुरुवार रात पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसा को जन्म दिया। दर्जनों दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक घर पर हमला बोल दिया। पुरानी रंजिश की इस घटना ने पुराने जख्मों को फिर हरा कर दिया है।