गोरखपुर में बवाल; पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त मारपीट हुई। इस हिंसक संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी लिखित तहरीर थाने में दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त मारपीट हुई। इस हिंसक संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी लिखित तहरीर थाने में दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जगदीशपुर निवासी जावेद पुत्र एकबाल और निसार पुत्र जैनुद के बीच पुरानी रंजिश बनी हुई थी। शनिवार की शाम अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और अन्य वस्तुएं चलनी शुरू हो गईं। इस खूनी संघर्ष में जावेद और निसार के साथ उनके समर्थक भी शामिल रहे। कई लोग घायल होकर बेहोश हो गए।

घटना के बाद दोनों पक्ष गोला थाना पहुँचे और अपने-अपने लिखित तहरीर पुलिस को सौंप दी। जावेद की तहरीर पर निसार, अंसार, शकील, महमूद व इम्ताज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं निसार की तहरीर पर जावेद, एजाज, रियाज, नूरे आलम व जब्बार के खिलाफ धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 333 व 74 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

गोला थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। घायल व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चेकिंग बढ़ा दी है और शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती आपसी कलह और हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करती है। प्रशासन द्वारा सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और आपसी विवाद को बातचीत से सुलझाने की अपील की गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 September 2025, 2:08 PM IST