

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में राइस मिल के पास पुरानी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आपसी रंजिश ने लिया खुनी रूप
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में राइस मिल के पास पुरानी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में लाठी-डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिसके चलते दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले में एक पक्ष के घायल युवक के भाई ने सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस घटना के संबंध में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर कला निवासी हरिशंकर कुशवाहा ने सिंदुरिया पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई हरिंद्र कुशवाहा झनझनपुर में एक दुकान पर चाय पी रहा था। उसी दौरान चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया निवासी आरिफ, बदरुजमा, ताजमुहम्मद और कुछ अज्ञात लोगों ने हरिंद्र से बिना किसी कारण के विवाद शुरू कर दिया। हरिंद्र ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हरिंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं।
पुरानी रंजिश का नतीजा
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद पुरानी रंजिश का नतीजा है, जो लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच सुलग रहा था। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए लोग साफ देखे जा सकते हैं, जिसने इस घटना को और गंभीर बना दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
वहीं सिंदुरिया थानाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। हरिशंकर कुशवाहा की तहरीर के आधार पर आरिफ, बदरुजमा और ताजमुहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के लिए वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है।