

महराजगंज के धानी ब्लॉक की बैसार पंचायत में शौचालय भुगतान को लेकर खुली बैठक में प्रधान और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंचा। सूचना पर पुलिस पहुंची और भीड़ को शांत कराया। स्थिति संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
धानी पंचायत बैठक में हंगामा
महराजगंज: जनपद के विकास खंड धानी की ग्राम पंचायत बैसार में सोमवार को आयोजित खुली बैठक उस वक्त हंगामे का अखाड़ा बन गई जब शौचालय योजना के भुगतान को लेकर प्रधान और ग्रामीण आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों और प्रधान पक्ष के बीच जमकर बहसबाजी और मारपीट होने लगी।
जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें शौचालय निर्माण के लिए धनराशि नहीं मिली है, जबकि प्रधान द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को भुगतान करने का दावा किया जा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और प्रधान से सवाल-जवाब करने लगे।
आरोप है कि बातचीत के दौरान प्रधान ने गुस्से में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिससे ग्रामीण भड़क उठे। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति हाथापाई में बदल गई। मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने लगे, लेकिन गुस्साई भीड़ को शांत करना मुश्किल हो गया।
सूचना मिलते ही धानी थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और किसी तरह माहौल को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के बाद दोनों पक्षों से पूछताछ की और शांति बनाए रखने की अपील की।
बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कई विकास योजनाओं में अनियमितता बरती जा रही है और शौचालय योजना में पात्र लोगों को लाभ नहीं मिला है। वहीं, प्रधान पक्ष का कहना है कि सभी कार्य नियमों के तहत किए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।