महराजगंज: बाबा के दशगात्र श्राद्ध में शामिल नाती के साथ हुआ बड़ा हादसा, परिवार में दो मौतों से मचा कोहराम

उपर वाले के नियति के आगे हर कोई बेबस है, कभी कभी इंसान पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ता है जिसकी चर्चा हर जुबान पर बरबस आ जाती है, पंद्रह दिन के भीतर दो मौतों ने परिवार को झकझोर दिया। गांव के लोगों मे इस हादसे के बाद मातम छाया हुआ है। पढ़े पूरी खबर…

Updated : 12 October 2025, 4:59 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के गुजरवलिया शंकर मिश्र में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, दस दिनों पूर्व मरे बाबा के दशगात्र में शामिल नाती के साथ बड़ा हादसा हो गया। दशगात्र में परिजन पोखरे पर पिंडदान (बाल उतरवा) रहे थे,बताया जा रहा तभी उनका नाती अनूप पोखरे में बाल धोने गया और पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया।अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोखरे पर बाल उतरवा पिंडदान की तैयारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नौतनवा तहसील के गुजरवलिया शंकर मिश्र थाना कोल्हुई निवासी वीरेंद्र राय की दस दिनों पूर्व मृत्यु हो गई थी। जिनके आज दशगात्र (बाल उतरने) का कार्यक्रम था जिसमे परिजन पट्टीदार के लोग पोखरे पर बाल उतरवा पिंडदान की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा तभी उनका चौदह वर्षीय नाती अनूप पुत्र प्रमोद राय पोखरे के पानी से बाल धोने चला गया, बताया जा रहा उसका पैर फिसल जाने से वो गहरे पानी में चला गया।

UP Crime: महराजगंज में बेरोजगार युवक से लाखों की ठगी…फर्जी वीजा पर विरोध करने पर किया ये हाल, मचा हड़कंप

पंद्रह दिन के भीतर परिवार में दो लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक,  कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसे पोखरे में बेसुध देखा जिसके बाद परिजन तुरन्त उसे लेकर CHC लक्ष्मीपुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पंद्रह दिन के भीतर परिवार में दो लोगों की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया। गाँव के लोगों के मुँह से हर कोई बस यही कह रहा ऊपर वाले की नियति के आगे किसी का बस नहीं चलता। गाँव के लोगों मे इस हादसे के बाद मातम छाया हुआ है।

​महराजगंज: अग्निकांड के बाद दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल, पीड़ित परिजनों को दी सहायता राशि

पुलिस का बयान

मामले में चौकी इंचार्ज होशिला प्रसाद ने बताया कि सूचना पर अस्पताल पहुँचा हूँ। मौके पर पंचायतनामा की कारवाई की जा रही। शांति व्यवस्था कायम है।

Location : 
  • Maharajganj News

Published : 
  • 12 October 2025, 4:59 PM IST