Maharajganj News: बेलवा टिकर में पत्तल-दोना फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान; दीपावली से पहले मचा हड़कंप

महराजगंज ज़िले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा टिकर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दोना-पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। उदय इंटरप्राइजेज नामक इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 October 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज ज़िले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा टिकर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दोना-पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। उदय इंटरप्राइजेज नामक इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसने चंद मिनटों में ही पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

काम कर रहे थे मजदूर

घटना के वक्त फैक्ट्री में नैतिक, उदय और शेषनाथ जायसवाल समेत कई मजदूर मौजूद थे। अचानक उठी आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने पानी और फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सभी को जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। इस बीच, कर्मचारी शेषनाथ जायसवाल आग की चपेट में आ गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बगल की दीवार तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला और सुरक्षित किया।

महराजगंज के युवक ने विदेश भेजने के नाम पर दर्जनों लोगों से की लाखों की ठगी, गोरखपुर, कुशीनगर समेत यूपी के कई जिलों के युवाओं को बनाया शिकार

ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यदि ग्रामीण समय रहते आग पर काबू न पाते, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।

पुलिस मौके पर, स्थिति का लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री का निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया है, हालांकि विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

महराजगंज: नेपाल में दोस्त के साथ घूमने गए भारतीय युवक की नदी में डूबने से मौत, तलाश जारी

दिवाली से पहले हादसे ने बढ़ाई चिंता

दीपावली जैसे बड़े त्योहार से कुछ ही दिन पहले हुई इस घटना ने क्षेत्र के व्यापारियों और फैक्ट्री संचालकों की चिंता बढ़ा दी है। त्योहार से ठीक पहले इतना बड़ा नुकसान होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह हादसा एक बार फिर आग से सुरक्षा के प्रति सजग रहने की चेतावनी दे रहा है। बिजली के उपकरणों की नियमित जांच और सतर्कता ही ऐसे हादसों से बचाव का सबसे कारगर तरीका हो सकता है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 14 October 2025, 6:54 PM IST