

नेपाल के बुटवल शहर के पास स्थित तिनाऊ नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक भारतीय युवक की डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भारतीय युवक की नदी में डूबने से मौत
महरांजगंज: नेपाल के बुटवल शहर के पास स्थित तिनाऊ नदी (Tinau River) में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक भारतीय युवक की डूबने से मौत हो गई। महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर (Nautanwa City) के शोएब अंसारी (21) अपने चार दोस्तों के साथ नेपाल घूमने के लिए गया था। यह घटना गुरुवार को बुटवल के रूपनदेही जिले (Rupandehi district) में तिनाऊ नदी के पास हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शोएब और उसके पांच दोस्तों का यह यात्रा नेपाल के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए था, लेकिन तिनाऊ नदी में नहाते वक्त यह हादसा हो गया। जैसे ही वे नदी में नहाने के लिए पहुंचे, शोएब अंसारी गहरे पानी में फंस गया और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन नदी की तेज धारा और गहराई के कारण वे उसे बचा नहीं सके। शोएब नदी में डूब गया, जबकि उसके चार दोस्त किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर नेपाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शोएब की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। तिनाऊ नदी का वह हिस्सा अत्यधिक गहरा बताया जा रहा है, जिसके कारण तलाश में दिक्कत आ रही है। पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं, और जैसे ही युवक का शव मिलेगा, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे की जानकारी जैसे ही शोएब के परिवार को मिली, पूरे परिवार में मातम फैल गया। शोएब के परिजन नेपाल रवाना हो गए हैं और घटना के बाद मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है। शोएब अंसारी नौतनवा नगर के बिस्मिल नगर, भुंडी मोहल्ले का निवासी था। उसकी असामयिक मौत से इलाके में गहरा शोक है।
नेपाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि युवक की तलाश जारी रहेगी और जल्द ही शव का पता लगाया जाएगा। इस हादसे ने सभी को यह याद दिलाया कि प्राकृतिक जलस्रोतों के पास सावधानी बरतना जरूरी है, खासकर नहाने के दौरान।