

महराजगंज जिले में शुक्रवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीटीसी महाविद्यालय के उपनिदेशक साधुशरण दीक्षित के बेटे की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
मृतक विवेक कुमार दीक्षित (फाइल फोटो)
महराजगंज: महराजगंज जनपद में शुक्रवार की रात एक पकड़ी दीक्षित स्थित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण बीटीसी महाविद्यालय के उपनिदेशक और महराजगंज पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य साधुशरण दीक्षित के पुत्र विवेक कुमार दीक्षित की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। विवेक दीक्षित पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भी रह चुके थे और क्षेत्र में काफी सम्मानित व्यक्तित्व माने जाते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारा, परिजनों ने बताया कि विवेक दीक्षित शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अपने महाविद्यालय से मोटरसाइकिल द्वारा अपने महराजगंज स्थित आवास लौट रहे थे। जैसे ही वे शिकारपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शिकारपुर पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विवेक दीक्षित की असामयिक मृत्यु की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों, विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, विशेषकर पत्नी और बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है। विवेक दीक्षित समाज में अपनी सक्रियता और सुलझे विचारों के लिए जाने जाते थे। वे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के पक्षधर थे और युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करते थे। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
पिस्टल दिखाकर युवक बोला- मूड खराब हुआ तो खुद को मार दूंगा और तुमको भी, CM योगी को दी धमकी
हादसे के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। शिकारपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि उस वाहन और चालक की पहचान की जा सके, जिसने टक्कर मारी थी। पुलिस का कहना है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।