

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर से थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर टूट गया। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया।
हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी (फाइल फोटो)
Fatehpur: फतेहपुर के हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वह असनी मार्ग पर सहनीपुर के पास पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर टूट गया। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर सीओ सिटी गौरव शर्मा और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और निजी एम्बुलेंस से थाना प्रभारी को कानपुर भिजवाया।
इस हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हुआ, जिसे सीएचसी हुसैनगंज ले जाया गया और उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उसकी पहचान मानपुर मजरे बड़ागांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी को हाल ही में हुसैनगंज का प्रभार सौंपा गया था।