

एशिया कप 2025 में ओमान पर जीत के बाद भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान को नजरअंदाज कर दिया और ओमान के खिलाड़ियों से जमकर बातचीत की।
सूर्याकुमार यादव का तेवर (Img: Internet)
Abu Dhabi: एशिया कप 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बना ली। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप A में टॉप पोजिशन हासिल की, जहां उसने यूएई, पाकिस्तान और अब ओमान को हराया। अब भारत का अगला मुकाबला 21 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जो दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।
ओमान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पूछा गया कि क्या टीम हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार है। इस पर उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना जवाब दिया, “हम सुपर 4 के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर एक बार फिर पाकिस्तान को नजरअंदाज करने के तौर पर देखा जा रहा है।
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हैंडशेक विवाद चर्चा में था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। लेकिन ओमान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का व्यवहार बिल्कुल अलग रहा। कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद ओमान के खिलाड़ियों से गले मिले, उनसे बातचीत की और मस्ती करते हुए नजर आए।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी ओमान के युवाओं को क्रिकेट टिप्स देते दिखे। यह खेल भावना का उदाहरण था, जो पाकिस्तान के खिलाफ देखे गए व्यवहार से पूरी तरह विपरीत था। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे पाकिस्तान की "औकात दिखा दी" वाला पल बताया और कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ पाकिस्तान का बहिष्कार किया है, ना कि क्रिकेट की भावना का।
𝘚𝘶𝘳𝘺𝘢 𝘋𝘢𝘥𝘢, 𝘦𝘬 𝘩𝘪 𝘥𝘪𝘭 𝘩𝘢𝘪𝘯, 𝘬𝘪𝘵𝘯𝘦 𝘣𝘢𝘢𝘳… 💙
Encouraging words from India’s captain to Oman’s heroes ✨
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #INDvOMAN pic.twitter.com/Mng5zOIrOH
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 19, 2025
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का लक्ष्य दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। ओमान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष किया और भारतीय गेंदबाजों को टक्कर दी। मैच अंतिम ओवर तक गया, लेकिन भारत ने आखिरी में 21 रन से जीत दर्ज की।
अब सभी की निगाहें 21 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने भले ही पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन यह साफ है कि टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।