

एशिया कप 2025 में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबसे पहले सुपर 4 में जगह बना ली है। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी सुपर 4 में पहुंच चुकी हैं। भारत के मुकाबले 21, 24 और 26 सितंबर को क्रमशः पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ होंगे।
टीम इंडिया (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने सुपर 4 चरण के लिए सबसे पहले क्वालीफाई कर लिया। अपने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतने के बाद भारत ने यह मुकाम हासिल किया। भारत ने पहले मैच में यूएई को नौ विकेट से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने साबित कर दिया कि वह इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदार टीम है।
भारत के बाद पाकिस्तान ने भी सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की। वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के बाद सुपर 4 की बाकी दो टीमों का भी चयन हो गया। श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया, जबकि अफगानिस्तान की टीम बाहर हो गई।
सुपर 4 मुकाबले शनिवार, 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। भारत का पहला सुपर 4 मैच रविवार, 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया बुधवार, 24 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत का तीसरा और अंतिम सुपर 4 मुकाबला शुक्रवार, 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। तीनों मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे।
टीम इंडिया (Img: Internet)
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सुपर 4 के तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। अगर भारत दो या उससे अधिक मैच जीतता है, तो वह फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया को फाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच रविवार, 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है, और भारत इस फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज है। ऐसे में अगर भारत सुपर 4 में भी अपना विजयी अभियान जारी रखता है, तो फाइनल में उसका पहुँचना तय माना जा रहा है।
टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और हर विभाग में संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारत न केवल फाइनल में पहुंचेगा, बल्कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी अपने नाम करेगा।