

एशिया कप 2025 में भारत से टकराव से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है और किसी भी टीम को हरा सकती है।
सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)
Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 एक बार फिर टक्कर होने वाली है। हालांकि, मैच से पहले पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। यूएई को हराने के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उनकी टीम किसी भी चुनौती से नहीं डरती और भारत समेत किसी को भी हरा सकती है।
पाक कप्तान सलमान अली आगा के इस बयान को फैंस मैच से पहले की "गीदड़ भभकी" मान रहे हैं। अब सबकी निगाहें 21 सितंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिक गई हैं।
सलमान अली आगा (Img: Internet)
सलमान ने कहा, "हमें मिडिल ओवर में बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन हम अभी तक अपनी पूरी बैटिंग पोटेंशियल नहीं दिखा पाए हैं। अगर हम बेहतर खेलते, तो हम 180 रन तक पहुंच सकते थे।"
इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद पाकिस्तान की जीत के मुख्य स्तंभ रहे। शाहीन ने बल्लेबाजी में आकर सिर्फ 14 गेंदों में 29 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फिर गेंद से भी कमाल किया, दो अहम विकेट लेकर यूएई की कमर तोड़ दी। वहीं अबरार अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 13 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए।
सलमान अली आगा ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, "शाहीन एक मैच विनर है। उसकी बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है। वहीं अबरार हमेशा हमें मुश्किल समय में मैच में वापस ले आता है। दोनों का योगदान बेहतरीन रहा।"
सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के मनोबल को दर्शाते हुए कहा कि उनकी टीम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "हम किसी भी टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें, तो हम किसी को भी हरा सकते हैं।"
अब पाकिस्तान की अगली चुनौती भारत के खिलाफ होगी। दोनों टीमें ग्रुप A से सुपर 4 स्टेज में पहुंच चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 17 सितंबर को यूएई से भिड़ने से पहले जमकर ड्रामा किया था। पाकिस्तान की तरफ से एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग चल रही थी, और ऐसा ना करने पर टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी दी जा रही थी। जिसकी वजह से मुकाबला भी एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।