Maharajganj News: निचलौल में सिल्ट की अवैध ढुलाई पर बड़ी कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

निचलौल तहसील क्षेत्र में नहर से निकाली गई सिल्ट की अवैध ढुलाई का मामला सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Maharajganj: जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र में नहर की सफाई के बाद निकाली गई सिल्ट की अवैध ढुलाई करते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खोनहौली गांव के पास चिउटहा मार्ग पर छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

यह है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार नहर की सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट को नहर पटरी से हटाकर अवैध रूप से निजी उपयोग एवं बिक्री के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इस संबंध में निचलौल उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता एवं तहसीलदार अमित सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।

तेज़ रफ्तार का कहर टला, सिंदुरिया थाने के पास ट्रेलर पलटने से मचा हड़कंप

मौके पर अवैध ढुलाई की पुष्टि होते ही अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर तहसील परिसर पहुंचा दिया। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में खलबली मच गई है।

इस संबंध में तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि नहर पटरी से सिल्ट की अवैध ढुलाई और बिक्री की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए वाहनों के संबंध में पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बलिया में अंधेरे में सक्रिय कुछ संदिग्धों ने मचाई खलबली, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों से निकली किसी भी सामग्री की अवैध ढुलाई, भंडारण या बिक्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी और अभियान जारी रहेगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों ने इसे सरकारी संपत्ति के संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 5:41 PM IST

Advertisement
Advertisement