Lucknow News: KGMU में अवैध धर्मांतरण का मामला, विशाखा कमेटी की जांच में डॉ. रमीज़ उद्दीन दोषी, कड़ी कार्रवाई की सिफारिश

लखनऊ के केजीएमयू में महिला रेजीडेंट डॉक्टर के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न मामले में विशाखा कमेटी ने डॉ. रमीज़ उद्दीन को दोषी पाया। विश्वविद्यालय ने उनके एमडी कोर्स से निष्कासन की सिफारिश की है। आरोपी फरार है, उस पर इनाम घोषित है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 2:24 PM IST
google-preferred

Lucknow : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सामने आए अवैध धर्मांतरण और उत्पीड़न के मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। केजीएमयू की विशाखा कमेटी की जांच में रेजीडेंट डॉक्टर डॉ. रमीज़ उद्दीन को महिला रेजीडेंट डॉक्टर के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का दोषी पाया गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।

VC सोनिया नित्यानंद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केजीएमयू की वाइस चांसलर डॉ. सोनिया नित्यानंद ने विशाखा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विशाखा कमेटी की सदस्य डॉ. मोनिका भी मौजूद रहीं। वीसी ने बताया कि विशाखा कमेटी ने धर्मांतरण के आरोप की जांच नहीं की, बल्कि महिला रेजीडेंट डॉक्टर के शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोपों की जांच की गई।

टीएमसी सांसदों की हिरासत से सियासी घमासान, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद ने केंद्र पर साधा निशाना; जानें क्या कहा

विशाखा कमेटी की जांच में उत्पीड़न की पुष्टि

वीसी ने बताया कि विशाखा कमेटी की जांच 22 दिसंबर से शुरू हुई थी। जांच के दौरान पीड़िता, पीड़िता के पिता और आरोपी डॉक्टर डॉ. रमीज़ उद्दीन के बयान दर्ज किए गए। जांच में यह सामने आया कि दोनों को हॉस्टल आवंटित था, लेकिन वे बाहर रह रहे थे। सितंबर में पीड़िता को यह जानकारी मिली कि डॉ. रमीज़ पहले से शादीशुदा हैं, इसके बाद उन्होंने पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप

पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि डॉ. रमीज़ उद्दीन ने शादी के लिए महिला रेजीडेंट डॉक्टर पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इस मानसिक दबाव के चलते महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास भी किया।

Haldwani News: सोशल मीडिया पर बवाल, विवादित बयान के बाद ज्योति अधिकारी को कोर्ट ने भेजा जेल

FIR दर्ज, आरोपी डॉक्टर फरार

इस मामले में एफआईआर दर्ज है। केजीएमयू प्रशासन पहले ही डॉ. रमीज़ उद्दीन को निलंबित कर चुका है। आरोपी डॉक्टर फिलहाल फरार है। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही आरोपी के माता-पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। लखनऊ और पीलीभीत स्थित आरोपी के मकानों की कुर्की भी की जा चुकी है।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन

महिला रेजीडेंट डॉक्टर पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और केजीएमयू से एमडी कर रही हैं। उनके पिता ने इस मामले की शिकायत सीएम पोर्टल और महिला आयोग में की थी। इसके बाद केजीएमयू ने पूरे मामले की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया।

गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से इनकार, कपसाड़ गांव में तनाव; पुलिस-प्रशासन अलर्ट

MD कोर्स से निष्कासन की सिफारिश

वीसी डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि विशाखा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर डॉ. रमीज़ उद्दीन को एमडी कोर्स से निष्कासित करने की सिफारिश डीजीएमई (DGME) को भेजी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि महिला सुरक्षा और गरिमा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 January 2026, 2:24 PM IST

Advertisement
Advertisement