अरे अभी तो यहीं थी…कहां गई? सब्जी लेने गए युवक की गायब हुई बाइक; जानें फिर क्या हुआ

कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में साप्ताहिक बाजार के दौरान बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 October 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में बीते शनिवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया। सप्ताह में एक दिन लगने वाला बहदुरी बाजार इस बार चोरों की चालबाज़ी का गवाह बना। यह घटना इलाहावास के टोला फाहिमाबाद निवासी हंसमिलन के साथ हुई, जो अपनी बाइक से सब्जी खरीदने बाजार आए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइक खड़ी कर गए थे बाजार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हंसमिलन ने अपनी बाइक को पंचायत भवन के पास खड़ा किया और सब्जी खरीदने बाजार चले गए। कुछ देर बाद जब वे लौटे तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना से हंसमिलन को गहरा झटका लगा। पहले तो उन्होंने सोचा कि किसी परिचित ने शरारत में इधर-उधर की होगी, लेकिन जब आसपास पूछताछ की गई तो मामला गंभीर निकला।

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में नाबालिग से छेड़खानी… पुलिस ने ऐसे सिखाया मनचले को सबक

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत

इस चोरी की सूचना हंसमिलन ने तुरंत कोल्हुई थाना पुलिस को दी गई। उन्होंने लिखित तहरीर देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी चिंता पैदा की है, क्योंकि साप्ताहिक बाजार में इस तरह की घटनाएं असामान्य नहीं हैं।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

थाना प्रभारी (एसओ) गौरव कन्नौजिया ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बाइक बरामद करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur News: अवैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, कई जिलों में फैला अपराध नेटवर्क

लोगों में मामले को लेकर आक्रोश

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने बताया कि बाजार में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। पिछले कुछ महीनों में भी छोटे-मोटे चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन उनकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 October 2025, 7:00 PM IST