

पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय कुख्यात अपराधी जितेन्द्र राय उर्फ पालन राय को अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आपराधिक नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ था।
Gorakhpur News
Gorakhpur: गोरखपुर जिले की गोला पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय कुख्यात अपराधी जितेन्द्र राय उर्फ पालन राय को अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, डकैती और एनडीपीएस जैसे गंभीर अपराधों के दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष यादव ने पुलिस टीम के साथ यह कार्रवाई की। टीम ने सोमवार की सुबह बनकटा क्षेत्र से जितेन्द्र उर्फ पालन राय को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा 0.315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गोरखपुर: पारिवारिक रंजिश में चोरी का ड्रामा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 479/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई पुराने मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पालन राय पर अब तक 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें खोराबार, चौरीचौरा, बड़हलगंज, वासनी (जोधपुर) और गोला थानों में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पालन राय का आपराधिक इतिहास करीब 15 साल पुराना है। वर्ष 2010 से लेकर 2025 तक उस पर कई बार कार्रवाई हुई, परंतु हर बार जमानत पर छूटकर वह दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके में अपना खौफ बनाए रखने के लिए अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता था।
गोरखपुर: घर से भटके मासूम को रामगढ़ताल पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, जानें पूरी खबर
गोला पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष यादव, इन्द्रजीत शाह, आरक्षी अमन जायसवाल और शाहीद की इस कार्रवाई की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है। टीम को शीघ्र ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने की संभावना है। गोला थाने की इस सफलता ने पुलिस की सक्रियता और अपराध पर सख्त रवैये को फिर से साबित किया है।
लगातार हो रही गिरफ्तारी कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहेगा।