महराजगंज में आधी रात को खाद तस्करी का बड़ा खुलासा, सचिव राजेश यादव सस्पेंड; पढ़ें पूरी खबर

महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के बहादुरी बाजार स्थित सहकारी समिति के गोदाम से आधी रात यूरिया खाद की तस्करी का प्रयास ग्रामीणों ने नाकाम कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदी खाद को रोक लिया और सचिव राजेश यादव पर तस्करी का आरोप लगाया।

Maharajganj: जिले में बृजमनगंज ब्लॉक अंतर्गत बहादुरी बाजार स्थित सहकारी समिति के गोदाम से यूरिया खाद की कथित तस्करी का मामला सामने आया हैगुरुवार की देर रात लगभग 9 बजे गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खाद की बोरियां लादकर बाहर भेजी जा रही थींइस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता ने इस तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  स्थानीय ग्रामीणों में अब्दुल अव्वल, प्रेमचंद्र चौधरी, भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह उर्फ नन्हे और ग्राम प्रधान रमेश सिंह शामिल थेउन्होंने देखा कि सचिव राजेश यादव अंधेरे का फायदा उठाकर गोदाम की बोरियों को ट्रॉली पर लाद रहे थेग्रामीणों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया

मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही कोल्हुई थाना पुलिस और तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा मौके पर पहुंचेतहसीलदार ने सचिव से पूछताछ की, लेकिन राजेश यादव कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएउन्होंने केवल यही कहा कि वे रात में गोदाम खोलने और खाद भेजने के लिए अधिकृत थे, लेकिन उनके दावों में कोई कानूनी आधार नहीं पाया गया

Lucknow News: अखिलेश यादव के घर पहुंचे आजम खां, मुलाकात के बाद सपा में बढ़ी सियासी हलचल

सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी

सचिव ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया और रात लगभग 11 बजे गोदाम को सील कर दियाइसके साथ ही सचिव राजेश यादव को निलंबित कर दिया गयातहसीलदार ने बताया कि मामले की गहन जांच उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देश पर चल रही हैजांच पूरी होने के बाद सचिव के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी

गोदाम में खाद की तस्करी

ग्रामीणों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर वे सतर्क नहीं होते तो सहकारी समिति के गोदाम से बड़ी मात्रा में खाद तस्करी हो सकती थीउन्होंने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की और बताया कि अब तक कई बार सचिव द्वारा अनियमितताएं की जा चुकी थीं, लेकिन इस बार ग्रामीणों की सतर्कता ने बड़ा कांड होने से रोक दिया

नौ साल बाद टूटी खामोशी: वर्षों से फरार चल रहे थे आरोपी, जानें कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

इस घटना ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ग्रामीण प्रशासन और कानून के प्रति सचेत और सक्रिय रहते हैंसहकारी समितियों में अनियमितताएं अक्सर किसानों और ग्रामीणों के हितों को प्रभावित करती हैं और इस तरह की तत्परता से उन्हें समय रहते रोका जा सकता है

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 7 November 2025, 2:32 PM IST