

महराजगंज में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चार यात्री घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें CHC लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण ई-रिक्शे का टायर फटना बताया जा रहा है।
सड़क हादसे में घायल युवक
Nautanwa: जिले में अप्रशिक्षित और नाबालिग चालकों की लापरवाही आए दिन लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। इस बीच ताजा मामला नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार का है, जहां आज एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को CHC लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा सोमवार की सुबह अड्डा बाजार कस्बे के कोनघुसरी मोड़ पर हुआ। जहां ई-रिक्शे का टायर फट गया और वो अचानक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होने के बाद ई-रिक्शा पुलिया से टकराया और सड़क किनारे पलट गया। रिक्शे में चार यात्री सवार थे, जो आस-पास के गांवों से बाजार जा रहे थे। अचानक हुए हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही PRB जवान मुन्नर और सूरज मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC लक्ष्मीपुर पहुंचाया। दो गंभीर घायलों की पहचान मो. साहिल पुत्र मो. हुसैन और लाले पुत्र प्यारे के रूप में हुई है। दोनों पास के गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। अन्य दो घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
30 अक्टूबर को देश को मिलेगा सबसे बड़ा हवाईअड्डा, पीएम मोदी करेंगे नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन
हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ई-रिक्शा और टेम्पो चालक बिना प्रशिक्षण और लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं। ऐसे ड्राइवरों की वजह से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों की नियमित जांच की जाए और नाबालिग या अनधिकृत चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले हफ्ते ही पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक टेम्पो और ई-रिक्शा की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। वह हादसा भी एक नाबालिग चालक की लापरवाही का नतीजा था। जिले भर में इस तरह के हादसे आम होते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
फर्रुखाबाद में कठेरिया समाज कल्याण समिति का भव्य सम्मान समारोह, 138 छात्रों को मिला सम्मान
सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। नियमों के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाना अपराध है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। सड़क सुरक्षा अभियान केवल कागजों तक सीमित रह गया है।