Maharajganj News: दिव्यांगों को मिला सशक्तिकरण का सहारा, ट्राई साइकिल और स्मार्ट केन का हुआ वितरण

नौतनवां ब्लॉक के रतनपुर सभागार कक्ष में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 May 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के नौतनवां ब्लॉक के रतनपुर सभागार कक्ष में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया और बीडीओ अमित कुमार मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 36 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और एक दिव्यांग को स्मार्ट केन प्रदान की। इसके साथ ही, उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनों को उनके नए साधनों के साथ रवाना किया। यह कार्यक्रम दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित किया गया, जिसने न केवल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने में मदद की, बल्कि उनके चेहरों पर खुशी की चमक भी ला दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम की शुरुआत सभागार कक्ष में मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी के स्वागत के साथ हुई। ब्लॉक प्रमुख, बीडीओ और क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने विधायक को फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी सुविधा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ट्राई साइकिल और स्मार्ट केन जैसे सहायक उपकरण न केवल उनकी गतिशीलता बढ़ाएंगे, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने की प्रेरणा भी देंगे।

इतने दिव्यांगो को बांटा गया उपकरण

कार्यक्रम में कुल 37 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। ट्राई साइकिल पाने वाले दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, जबकि स्मार्ट केन प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने इसे अपनी स्वतंत्रता का नया साथी बताया। डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार, यह आयोजन दिव्यांगजनों के लिए न केवल एक सहायता कार्यक्रम था, बल्कि उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने का एक प्रयास भी था। विधायक ने सभी लाभार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, महराजगंज के सहायक दिलीप कुमार गुप्ता, सुबोध यादव, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, एडीओ आईएसबी बिस्मिल्लाह खान, एपीओ शशिकांत, सचिव गणेश चंद्र त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पाण्डेय, गिरजाशंकर पाण्डेय, गणेश मद्धेशिया, बैजनाथ यादव, राजू पासवान, विनय भोलेन्द्र मिश्र और कंसल्टिंग इंजीनियर आदित्य कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Location : 

Published :