Maharajganj: चुनाव से पहले मद्धेशिया समाज एकजुट, पूजनोत्सव और शोभायात्रा में उमड़े हजारों लोग

महराजगंज में रविवार को एक मैरेज लॉन में मध्यदेशीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में कुलगुरु बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मध्देशिया समाज के लोगों ने एकता, शिक्षा और समाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 October 2025, 8:59 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज शहर के एक मैरेज हॉल परिसर में रविवार को मद्धेशिया वैश्य महासभा के तत्वावधान में प्रदेशीय समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों में उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला। शोभायात्रा में शहर और आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में मद्धेशिया समाज के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर मद्धेशिया ने की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज की एकजुटता और शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। समाज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, लेकिन राजनीति के क्षेत्र में अभी भी पिछड़ा हुआ है। अगर समाज एकजुट होकर आगे बढ़े तो उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तरह राजनीतिक पहचान और हिस्सेदारी हासिल की जा सकती है।

बिहार में निभाई बड़ी भूमिका

बिहार में मद्धेशिया समाज की एकता के बल पर छह विधायक और एक सांसद निर्वाचित हुए हैं, जो प्रेरणादायक उदाहरण है।

​महराजगंज: अग्निकांड के बाद दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल, पीड़ित परिजनों को दी सहायता राशि

राजनीति में होगी अलग पहचान

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मद्धेशिया वैश्य समाज एकता के बल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। समाज को अब शिक्षा और संगठन के साथ-साथ राजनीतिक नेतृत्व में भी भागीदारी बढ़ानी होगी।

पूजनोत्सव और शोभायात्रा के पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला सलाहकार अशोक कुमार, जिला महामंत्री संजय कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मध्देशिया, जिला संरक्षक जवाहर मुरारिया, परतावल चेयरमैन प्र. सतीश मध्देशिया, चौक चेयरमैन प्र. अजय मध्देशिया, नौतनवा ब्लॉक प्रमुख सतीश मध्देशिया, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्गुणायत, प्रदेश मंत्री प्रभात मध्देशिया, तथा समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

महराजगंज: बाबा के दशगात्र श्राद्ध में शामिल नाती के साथ हुआ बड़ा हादसा, परिवार में दो मौतों से मचा कोहराम

कार्यक्रम के दौरान “एकता में शक्ति है” और “शिक्षा से समाज का उत्थान” के नारे गूंजते रहे। आयोजन के अंत में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाजबंधु एकजुट होकर शामिल हुए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 October 2025, 8:59 PM IST