महराजगंज: नौतनवा में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल

नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़ेहरा गांव के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 May 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़ेहरा गांव (Mudehra village  Nautanwa police station area) के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक सवार बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान गजरही गांव निवासी साहिल चौहान के रूप में हुई है। वह अपने गांव के एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। इसी दौरान मुड़ेहरा के समीप सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार अपाची बाइक से उसकी बुलेट की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अपाची सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को लक्ष्मीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center ) पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

साहिल की असमय मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक घटना को लेकर स्तब्ध है।

घटनास्थल की पड़ताल शुरू

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में टक्कर की वजह तेज़ रफ्तार और सड़क पर अचानक सामने आ जाना माना जा रहा है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी से वाहन चलाने की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण और यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 

Published :