

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को शुचिता व शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने महराजगंज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
Maharajganj: महराजगंज में आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2025 को सकुशल और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने गुरुवार को शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्रों — जी.एस.वी.एस. इंटर कॉलेज और महराजगंज इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति जांची और यह सुनिश्चित किया कि हर परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार और कॉरिडोर की गतिविधियाँ निगरानी में रहें। अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में चल रहे छात्रवृत्ति पंजीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है। बच्चों ने संतोषजनक जवाब देते हुए किसी भी समस्या से इंकार किया।
डीएम ने केंद्रों पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Maharajganj Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की ज़िंदगी: मां-भतीजा गंभीर
जिला प्रशासन के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा में जनपद के तीन केंद्रों पर परीक्षार्थी भाग लेंगे —
जी.एस.वी.एस. इंटर कॉलेज, महराजगंज: 480 परीक्षार्थी
जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज: 960 परीक्षार्थी
महराजगंज इंटर कॉलेज: 384 परीक्षार्थी
दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सुनिश्चित की गई है।
प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय से केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा अनुशासन का पालन करने की अपील की है।