

महराजगंज जिले के मधवलिया रेंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक खूंखार तेंदुआ 15 वर्षीय किशोरी को मच्छरदानी समेत घर से उठा ले गया। ग्रामीणों ने अदम्य साहस दिखाते हुए किशोरी को बचाया। बच्ची गंभीर रूप से घायल है और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
घायल बच्ची
Maharajganj: जिले के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया रेंज के बन टांगिया कंपार्ट नंबर 24 में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को भयभीत कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां देर रात एक खूंखार तेंदुआ एक किशोरी को मच्छरदानी समेत घसीट ले गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे स्वर्गीय शिवशंकर की 15 वर्षीय बेटी प्रियंका अपने घर के आंगन में मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। उसी दौरान जंगल से भटककर आए एक खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया।
तेंदुआ किशोरी को मच्छरदानी समेत दबोचकर करीब 50 मीटर दूर जंगल की ओर घसीट ले गया। अचानक हुए इस हमले से परिवार और आसपास के लोग चिल्लाते हुए बाहर निकले। गांव के कुछ साहसी लोगों, जिनमें, रीना देवी, चंद्रशेखर, रोशनलाल और विजय सहानी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर तेंदुए का पीछा किया और लाठियों-डंडों से शोर मचाकर किसी तरह बच्ची को उसकी पकड़ से छुड़ा लिया।
सहारनपुर में लूट की बड़ी वारदात, परिवार को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम, जानें कैसे
इसके बाद, बुरी तरह घायल प्रियंका को प्राथमिक इलाज के लिए पहले चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के शरीर पर गहरे पंजों के निशान हैं और उसे तुरंत विशेष इलाज की आवश्यकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय कोटेदार चंद्रशेखर और रेंज अधिकारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। रेंज अधिकारी ने पीड़ित परिवार को विभागीय सहायता देने और इलाज में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
हैदराबाद में भयावह साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, पढ़ें पूरा मामला
ग्रामीणों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश और डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए, तो उनकी रातों की नींद हराम हो जाएगी।