Kushinagar Murder: कुशीनगर में नहर किनारे शव मिलने से दहशत, पुलिस इस एंगल से जुटी जांच में

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 June 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, सेवरही थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शव मठिया भोकरिया से धर्मपुर पर्वत जाने वाले नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा था। शव से करीब 500 मीटर की दूरी पर यूपी 57 एएच 9426 नंबर की एक बाइक भी बरामद हुई। सेवरहीके एसओ धीरेन्द्र कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटे हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तमकुहीराज के सीओ राकेश प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस की सूचना पर मृतक के गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे व पहचान की पुष्टि की। एडिशन एसपी , सीओ राकेश प्रताप सिंह, स्वाट प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, एसआई आलोक यादव व फोरेंसिक टीम के साथ प्रभारी श्रीप्रकाश मौके पर पहुंच गहन जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गोली मारने व अन्य तथ्यों की पुष्टि होगी। शीघ्र मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

इस एंगल से होगी जांच

ग्रामीणों व रिश्तेदारों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस एक राजस्वकर्मी से रंजिश, गांव के एक राजनीतिक व्यक्ति से भूमि विवाद व मृतक के अविवाहित होने के कारण प्रेम प्रसंग को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर सिगरेट के टुकड़े मिले हैं जिससे यह कयास लगाया जा रहा है अपराधी से मृतक की जान पहचान थी।मृतक के गांव के ही एक व्यक्ति की ससुराल घटनास्थल से लगभग चार किमी दूर तुर्कपट्टी क्षेत्र के सपही टड़वा गांव में है। उच्चाधिकारियों व स्वाट टीम ने उक्त व्यक्ति व सपही टड़वा निवासी साले से भी जानकारी जुटाई।

मृतक अनिल यादव के बड़े भाई की मृत्यु दो तीन वर्ष पूर्व किडनी फेल हो जाने से हो गई थी। अनिल पर माता-पिता, भाभी व भतीजा-भतीजी के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी। पहले वह एक राजस्वकर्मी के प्राइवेट मुंशी के रुप में कार्य करता था, बाद में एलपीजी गैस को ढोने वाले कैप्सूल कंटेनर को चलाने लगा। वह सोमवार को ही घर आया था।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 11 June 2025, 2:13 PM IST