हिंदी
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में शनिवार शाम जिम सेंटर में दो गुटों के बीच पुराना विवाद भड़क गया। गुस्साए युवकों ने जिम में घुसकर तोड़फोड़ की और उपकरण, शीशे व फर्नीचर चकनाचूर कर दिए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
लड़ाई के बीच जिम में तोड़फोड़
Maharajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र से शनिवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहदुरी बाजार स्थित एक जिम सेंटर में दो गुटों के बीच पुराना विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनों युवक वहां पहुंचकर जिम में जमकर तोड़फोड़ करने लगे। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के अनुसार, विवाद की जड़ शुक्रवार की एक छोटी सी कहासुनी में छिपी है। विश्रामपुर निवासी एक युवक का झगड़ा लालपुर के कुछ युवकों से हुआ था। मामूली विवाद को लालपुर गुट ने “इज़्ज़त का सवाल” मान लिया और बदला लेने की ठान ली।
शनिवार को जब उन्हें पता चला कि उक्त युवक रोज़ाना बहदुरी बाजार के जिम में आता है, तो वे देर शाम वहां पहुंचे। युवक के न मिलने पर गुस्साए युवकों ने जिम मालिक से बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में एक जिम सेंटर में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। दर्जनों युवकों ने जिम में घुसकर उपकरण, शीशे और फर्नीचर की तोड़फोड़ की।@Uppolice @maharajganjpol #gym #crime pic.twitter.com/ve51ip87yF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच धक्का-मुक्की के बाद अचानक कई युवकों ने जिम में घुसकर शीशे, फर्नीचर और उपकरणों को तोड़ना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में पूरा जिम अस्त-व्यस्त हो गया। कई उपकरण क्षतिग्रस्त हुए और बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन जिम को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही कोल्हुई थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया और सीओ फरेंदा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और इलाके में गश्त बढ़ा दी। जिम संचालक सूरज की तहरीर पर एफआईआर नंबर 239 दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 324(4) और 115(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी: विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की सूचना, पढ़ें पूरी खबर
एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि “हमने जिम के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
घटना के बाद बहदुरी बाजार में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों में अब भी डर का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामला व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा है और जल्द ही स्थिति पूरी तरह सामान्य कर दी जाएगी।