बुलंदशहर में हुआ दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे ने छीनी दो नन्हीं जिंदगियां; जानें क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसा हुआ। खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। गाँव में मातम पसरा है और परिवार गमगीन है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 November 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ। दो मासूम बच्चियाँ खेलते-खेलते गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डिबाई थाना क्षेत्र के देवी का नगला गाँव में हुई इस घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया।

खेलते-खेलते हादसा

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियाँ गाँव के बाहर एक ईंट भट्टे के पास खेतों में बने एक गहरे गड्ढे के पास खेल रही थीं। बारिश का पानी जमा हो गया था, जिससे गड्ढा बेहद गहरा और खतरनाक हो गया था। खेलते-खेलते दोनों बच्चियाँ फिसलकर उसमें गिर गईं। वे तुरंत डूब गईं और जब तक लोग पहुँचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने शव बरामद किए, अफरा-तफरी

बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और उन्हें तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव गड्ढे से निकाले गए। घटना की खबर मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया। दोनों बच्चियों के परिवार गमगीन हैं।

Bulandshahr Crime: पुलिस ने किया शातिर गैंग का बड़ा खुलासा, बरामद हुई चौंकाने वाली चीजें

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलने पर डिबाई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चियों की उम्र 5 और 7 साल थी। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि खेलते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।

गाँव में मातम, परिजन शोक में डूबे

इस दुखद हादसे के बाद देवी का नगला गाँव में सन्नाटा छा गया है। दोनों बच्चियों की अचानक हुई मौत से ग्रामीण बेहद दुखी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि वह खुले और गहरे गड्ढों को तुरंत भर दे ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।

Bulandshahr News: नेत्रपाल हत्याकांड का खुलासा, कुछ रुपये के विवाद में हुई थी हत्या; पढ़ें पूरी वारदात

प्रशासन ने जताया दुख

स्थानीय प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास के इलाकों में पानी से भरे ऐसे गड्ढों की पहचान की जाएगी और उन्हें भरने की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 2 November 2025, 12:08 PM IST