बुलंदशहर में हुआ दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे ने छीनी दो नन्हीं जिंदगियां; जानें क्या है पूरा मामला
बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसा हुआ। खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। गाँव में मातम पसरा है और परिवार गमगीन है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया।