हिंदी
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला से रास्ता पूछने के बहाने उसके कान से सोने के बाले छीन लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, पूछताछ और मुआयना किया। रूरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना रूरा
Kanpur Dehat: कानपुर देहात में बाइक सवार अज्ञात बदमाश महिला से लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के रूरा थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश एक महिला से रास्ता पूछने के बहाने उसके पास गए और बात करते-करते ही उससे छीना झपटी कर कान से सोने के बाले छीनकर फरार हो गए। पीड़िता के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोशनमऊ गांव निवासी राजा सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बुआ लक्ष्मी देवी खेतों से घर लौट रही थीं। उसी समय काली पल्सर बाइक (UP78 नंबर सीरीज) पर दो युवक उनके पास आए और रास्ता पूछने लगे। बातचीत के दौरान अचानक दोनों आरोपितों ने महिला को बातों में उलझाकर उनके कान से सोने के बाले झपट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि महिला संभल भी नहीं पाई।
लूट की वारदात होने की सूचना मिलते ही गांव वालों में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही रूरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया।
ट्यूशन पढ़ने गई थी छात्रा, घर वापस लौटा शव; जानें महराजगंज का दिल दहला देने वाला मामला
पीड़ित राजा सिंह की तहरीर पर रूरा पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। साथ ही क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।