

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि, अब आम इंसान क्या, बिजली के खंबो पर लगी तार भी सुरक्षित नहीं हैं। कानपुर देहात में शातिर चोरों ने बिजली के खंबे की तार को ही गायब कर हड़कंप मचा दिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Kanpur: त्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि, अब आम इंसान क्या, बिजली के खंबो पर लगी तार भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों के पास से चोरी माल भी बरामद कर लिया है।
दरअसल जिले के रूरा थाना क्षेत्र के जजमुइया गांव के रहने वाले राकेश दीक्षित ने बीती 27 मई 2025 को दिए तहरीर में पुलिस को बताया था, अज्ञात चोरों के द्वारा 26 विद्युत पोल से विद्युत तार चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
शनिवार को मुखबिर के द्वारा रूरा पुलिस को सूचना मिली कि जिन चोरों के द्वारा सिठमरा गांव में विद्युत तार चोरी किया गया था, वे चोर चोरी किए गए तार को एक लोडर (वाहन) में मैथा से कानपुर बेचने जा रहे हैं। तभी पुलिस ने अलियापुर अंडरपास मैथा पहुंचे और घेराबंदी कर एक लोडर (वाहन संख्या - UP 77 AN 5428) को पकड़ लिया, लोडर में बैठे तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
पकड़े गए लोडर से पुलिस ने चोरी का माल किया बरामद
रूरा पुलिस के अनुसार लोडर में पुलिस ने 17 बंडल तार जिसका वजन करीब 600 किलोग्राम तथा एक कैंचीनुमा कटर बरामद किया गया है।
पुलिस की पूंछताछ में हुआ चोरी का खुलासा
रूरा पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ शुरू की, जिसमें पहले व्यक्ति ने अपना नाम सत्यम उर्फ नन्हू, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम महावीर निवासी मांडा मैथा थाना शिवली बताया गया। जबकि तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमन निवासी कोयलानगर थाना चकेरी कानपुर नगर बताया। रूरा पुलिस के अनुसार तीनों ने आरोपियों ने बताया गया कि हमने यह तार बीती 4 मई 2025 की रात में सिठमरा गांव में लगे बिजली खंभों से काट कर चुराया था, जिसको आज हम लोग बेचने कानपुर जा रहे थे।
रूरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
रूरा थाना प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत तार चोरी का मुकदमा दर्ज था, जिसके विवेचना की रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।