Kannauj Crime News: जमीनी विवाद में पिता-बेटी के दुश्मन बने बदमाश, पीड़ित परिवार ने पुलिस से कहा- हमें इंसाफ दो

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जरीयन गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पिता और बेटी पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने सीओ कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 November 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जरीयन गाँव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित आनन्द कुमार पुत्र छोटे लाल ने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनके परिवार पर घर में घुसकर हमला किया, जिसमें वह स्वयं, उनकी बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुईं। थाने में शिकायत देने के बावजूद सुनवाई ना होने पर उन्होंने अब सीओ कार्यालय में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 13 नवंबर की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित आनंद कुमार के अनुसार, गांव के ही कुछ लोगों अमितेश (27), अर्ण (23), प्रदीप (35), बद्रीसाद, रामकुमार, रामनरेश, कुंलदीप समेत कई अन्य ने अचानक उनके घर धावा बोल दिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आनन्द कुमार को शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उनकी 18 वर्षीय बेटी रजना को भी कई चोटें लगीं। हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद दबंगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा भी कर लिया है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से इस भूमि का उपयोग करते आए हैं, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद विपक्षी पक्ष ने गुंडागर्दी कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर हमला कर दिया।

Kannauj Crime News

दबंगों ने पिता-पुत्री को पीटा

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद आनन्द कुमार ने तिर्वा कोतवाली में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। लेकिन पीड़ित के अनुसार, पुलिस ने कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की और न ही एफआईआर दर्ज की। इससे परेशान होकर आनन्द कुमार ने सीओ कार्यालय पहुंचकर विस्तृत तहरीर दी और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

Crime in UP: कन्नौज में महिला ने जहर खाकर दी जान, हत्या का आरोप, जानिये पूरी क्राइम मिस्ट्री

पीड़िता के साथ हुई मारपीट

पीड़ित ने कहा कि उनके परिवार के साथ हुई मारपीट और जमीन पर कब्जे के बावजूद थाने में सुनवाई न होना बेहद निराशाजनक है। उनका आरोप है कि दबंगों के डर और प्रभाव के कारण पुलिस कार्रवाई से बचती रही। अब उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि घटना में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और कब्जे में गई जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जरीयन गांव में जमीन विवादों को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति रहती है। कई बार छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में प्रशासन को जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और गांव में शांति बनी रहे।

कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ताबड़तोड़ बयान, चुनाव आयोग और सरकार पर खुलकर बरसे

फिलहाल, सीओ कार्यालय द्वारा शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 23 November 2025, 11:15 AM IST